पति को वश में करने का उपाय
अपने पति को वश में कैसे करू, पति और पत्नी का रिश्ता बहुत ही खट्टा मीठा होता है, कभी इसमें तकरार होती हैं तो कभी इतना प्यार होता है, की बस लगता है जिंदगी यही ठहर जाएं, इसके लिए जरुरी है की पति पत्नी के रिश्ते को बरकरार रखने के लिए उनमे धैर्य हो, और एक दूसरे पर विश्वास हो, ताकि जिंदगी में आने वाली किसी भी मुसीबत से वो हार न मानकर बल्कि उसे पर करके अपनी ख़ुशी को और बड़ा सकें, कई पत्निया ये सोचती है, की बस उनका पति उनकी बात सुने अपनी जिंदगी का सबसे ज्यादा समय उसे दें।
जो वो कहे वो कर दे, अगर आधी रात को भी पत्नी यदि अपने पति से कोई चीज मांगे तो वो उसे लाकर देने का प्रयत्न करें, तो पत्नियों के दिमाग टीवी को देखकर इतने हावी हो जाते है की जब ये टीवी में हो सकता है, तो असल जिंदगी में क्यों नहीं, और इसके बाद वो अपने पति को बस में करने के लिए तरह तरह के टोटके आजमाती है, परंतु क्या आप जानते है की इसके लिए किसी तरह के टोटके नहीं बल्कि आपका प्यार काम आता है, एक दूसरे को आप कितना समझते है, इसकी वजह से प्यार और पति का आकर्षण आपको मिलता है।
आप खुद ही सोचिये की सुबह आपके पति घर से ऑफिस के लिए निकलते है तो आप उन्हें प्यार से बाई बोलने की जगह तरह तरह की बातें करने लगती है, जैसे की तुम्हारे पास तो मेरे लिए कोई समय ही नहीं है, और रात में जब पति घर आता है, तब आप इधर उधर की बातें करके घर में होने वाले झगडे, और अपनी बातों को छोड़कर जब आप दुसरो के बारे में बातें करती है, तो पति लोग परेशान हो जाते है, और न चाहते हुए भी उन्हें आपको सुनना पड़ता है, और साथ ही वो चिड़चिड़े भी हो जाते है।
पति को काबू करने के उपाय
पति को काबू करने के उपाय, पति को काबू करना बहुत मुश्किल काम है। कुछ महिलाएं तो शादी के तुरंत बाद ही अपने पति को काबू में करने मे कामयाब हो जाती है। लेकिन कुछ महिलाएं विवाह के कई वर्षों बाद भी अपने पति की गुलाम और घर की नौकरानी बनकर ही रह जाती है।
हर महिला चाहती है कि उसका पति उसे एक रानी की तरह रखे और खूब सारा प्यार करें। इसके लिए आपको पति को काबू में करना बहुत जरूरी है। यदि आप सोच रही है कि पति को काबू करने के उपाय बहुत मुश्किल होते होगे, तो आप गलत है। हम आपको पति को काबू करने के बेहद सरल उपाय बता रहे है-
1. पति को काबू में करने का यह उपाय एक माह तक चलेगा। यह उपाय थोड़ा लंबा जरूर है, लेकिन एक बार यदि आपने इसे सिद्ध कर लिया तो आपका पति पूरी तरह से आपके वश में हो जाएगा। इसके लिए शुक्ल पक्ष के पहले रविवार के दिन प्रातः स्नान आदि कर घर के पूजन स्थल पर आकर बैठ जाए। एक थाली पर केसर की मदद से स्वास्तिक बना ले। इसके बाद उसमें गंगाजल से शुद्ध किया हुआ एक मोती शंख को उस थाली में स्थापित करे। अब एक देसी घी का दीपक जलाकर गंधक, फूल और बताशों से पूजा करे। इसके बाद नीचे दिए गए मंत्र की एक माला जप करें-
मंत्र- ऊँ ह्रीं वांछित मे वशमानय स्वाहा।।
इस मंत्र की एक माला जाप आपको एक माह तक करनी है। जाप करते समय आपका मुख पूर्व या उत्तर दिशा की ओर होना चाहिए। एक माह तक जाप करने के दौरान आप देखेंगे धीरे-धीरे आपके पति आपके काबू में हो रहे है। पति को काबू में करने का यह उपाय आजमाने के दौरान आपको एक माह तक किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थ और मांसाहार का सेवन नहीं करना है।
पति की बुद्धि सुधारने के टोटके
पति की बुद्धि सुधारने के टोटके, पुरूषो की बुद्धि बिगड़ने में ज्यादा देर नहीं लगती। कभी खराब दोस्त मिलने के कारण तो कभी किसी चुड़ैल जैसी महिला मिलने के कारण अक्सर पति का दिमाग घर के बजाय बेकार के कार्यों में ज्यादा लगने लगता है। ऐसे में दोस्तों के रोजाना शराब आदि का सेवन करने की लत और पराई स्त्रियों के साथ संभोग करने की आदत पति के घर को खराब कर देती है।
समय रहते यदि घर की लक्ष्मी अर्थात उस व्यक्ति की पत्नी ने अपने पति की बुद्धि को सुधारने के टोटको का इस्तेमाल नहीं किया तो उनके घर को उजड़ने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा। यदि आप भी अपने पति की अक्ल ठीक करना चाहती है तो पति की बुद्धि सुधारने के टोटको को इस्तेमाल कर सकती है।
मंत्र- ऊँ नमो भगवती उग्ररूपिणी!
उज्जयनी महाकाली ‘अमुक’ वशीकरण पर्दे!!
क्लीम जीवराशि कुआजो मेरे पगतरे करो,
मेरे वषय विषय न करो तो आदि काल भौरव की आन!!